सुप्रीम कोर्ट, पाकिस्तानी कहना भले ही गलत हो अपराध नहीं
सुप्रीम कोर्ट, पाकिस्तानी कहना भले ही गलत हो अपराध नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अपीलकर्ता पर आरोप है कि उसे मिया-तियां या पाकिस्तानी कहा गया। जिस्से उसकी धार्मिक भावना को ठेस पहॅुंची है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा किसी को मिया-तियां या पाकिस्तानी कहने का अरोप लगाना कोई अपराध नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार भले ही यह शब्द कहना गलत मालूम होता है परन्तु यह भारतीय दण्ड संहिता (IPC) की धारा 298 के अनुसार धामिर्क भावनाओं को ठेस पहॅुंचाना नहीं है
सुप्रीम कोर्ट यह फैसला सुनाते हुए हरि नन्द सिंह बनाम राजस्थान मामले में आरोपी को आरोपमुक्त किया