डी.सी.पी. के मुताबिक पच्षिम दिल्ली के नारयणा स्थित शोरूम में 31 दिसम्बर को यह घटना हुई तथा युवक ने 6 लाख रूपेेय और ईलेक्ट्रिानिक सामान लेकर यह वारदात अंजाम दी

अधिकारियों के मुताबिक युवक बाईक शोरूमम में कार्यरत था युवक ने तन्खवाह बढ़ाने की मांग की तन्खवाह न बनने पर युवक ने चोरी की 

अधिकारियों के मुताबिक युवक ने हेल्मेट पहनकर यह वारदात अंजाम दी थी