बी.सी.सी.आई. ने भारतीय क्रिकेटरों के लिए नए रूल्स तैयार किए
भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया से हार के बाद बी.सी.सी. आई ने कहा कि अब परिवार और पत्नियॉं भारतीय खिलाड़ियों के साथ 2 सप्ताह से ज्यादा नहीं रह सकेंगी।
नए नियमानुसार 45 दिनों के टूर्नामेंट में परिवार एवं पत्नियां 2 सप्ताह एवं उससे कम टुर्नामेंट में 7 दिन तक रह सकेंगे
गौतम गंभीर के निजी मेंनेजर को भी वी.आई.पी. बाक्स या टीम बस बैठाने की ईजाजत नहीं होगी एवं उन्हें किसी दूसरे होटल में रहना होगा।
गौतम गंभीर
नए नियमों तेहत खिलाड़ियों का लगेज 150 किलों से ज्यादा है तो बी.सी.सी.आई अतिरिक्त षुल्क का भुगतान नहीं करेगी उसे खिलाड़ियों को करना होगा।