गाजा में सीजफायर को लेकर हमास और इजराईल में सहमति बनी 1

15 महीनों से चल रही जंग अब अस्थाई रूप से थमने जा रही है यह सीजफायर 19 जनवरी से लागू होगा 1

सीजफायर 

हमास के शेयर किए गए डाक्यूमेंट के जरिए यह सीजफायर तीन चरणों में होगी यह सीजफायर 42 दिनों की होगा।

सीजफायर 

पहले चरण के तहत हमास 33 इजराईल बंदको को और इजराईल फिलस्तिनियों को रिहा करेगा। जिन फिलस्तिनियों केदियों को रिहा किया जाना है उसकी लिस्ट हमास ने इजराईल को दे दी है

सीजफायर 

यह यद्ध 7 ऑक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था और इस सीजफायर से फिलस्तिनियों को अपने परिवार से मिलने पर खुषी का उत्साह देख जा सकता है

सीजफायर