आखिर क्यों नहीं लगती सड़न जानवरों के दातों में

आमतौर पर इनसानों को दांत क्लीन रखना होता जिसके लिए वह तूथ ब्रष का यूज करते है 

जानवरों के दांत न सड़ने की सबसे बड़ी वजह उनका प्राकृतिक भोजन है

वह दांतों में समस्या होने पर पेड़ की छोले, हड्डियां ओर रेषेदार भोजन का इस्तेमाल कर लेते हैं

इंसानों की तुलना में जानवरों के दांत ज्यादा मजबूत होते हैं तथा केविटी की समस्या भी कम होती है।