27 जनवरी से शुरू हो सकता है स्टारलिंक 2 सेल सेटेलाईट
एल्न मस्क ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए कहा कि27 जनवरी को डायरेक्ट -2- सेल सेटेलाईट का बीटा टेस्ट किया जाना है
इस मिषन का उद्देष्य ऐसी जगाहों पर इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना है जहां टॉवर लगाना मुष्किल है
यह तकनीक मौजूदा मोबाईल नेटवर्क ऑपरेटरों के साथ साझेदारी में काम करेगी।
ऐसा लगता है कि एल्न मस्क इस मिषन को लाकर तहलका मचा देंगे