दुनिया की भ्रष्टाचार की लिस्ट में भारतीय रेंक में कमी

ट्रांसपेरेंसी इंटरेशनल ने करप्शन परेसेप्शन इंडेक्स 2024 जारी किया जिसमें सी.पी.आई. भ्रष्टाचार वाले देषों को रैंकिग देता है 

इस में 180 देषों की लिस्ट है जिसमें भरतीय रैंकिग 96 पर पहुच गया जो कि 2023 में 93 वें पर था।

भ्रष्टाचार रैंकिग के लिए 0 से लेकर 100 तक के नं0 दिए जाते है जिसको जितना कम नं0 मिलता है वह अच्छा माना जाता है 

इस लिस्ट में पहले नं0 'डेनमार्क' का रहा दूसरे नं0 'फिनलैंड' और तीसरा नं 'सिंगापुर' का रहा