भारत 2025 कपड़े मेले मे शिरकत करेंगे पी एम मोदी

भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत टेक्स में भाग लेंगे। जो कि कपड़ा उद्योग से जुड़ा कार्यक्रम होगा।

यह कार्यक्रम 14 फरवरी से 17 फरवरी तक जलेगा इस कार्यक्रम में 110 से अधिक देश शामिल हो रहे हैं

यह कार्यक्रम न सिर्फ एक उद्योग मेले के मानिंद होगा बलि्क इन्नोवेशन और स्टार्टप को भी बड़ावा मिलेगा

इस आयोजन में कई विशेष Activities शामिल होगीं जैसे 70 से ज्यादा सम्मेलन सत्र, हेक्थॉन आधारित स्टार्टअप पिच फेस्ट टेक-टैंक और डिजाईनिंग चुनौतियां :

इस कार्यक्रम में 5000 से अधिक प्रदर्शकों और 6000 से ज्यादा अंतराष्ट्रीय खरीद्दरों की भाग लेने की उम्मीद हैं