पिछले वर्ष बेगलूरु को पानी के संकट से झूझना पड़ा जिसके बाद इस साल पहले से ही सेफ वॉटर पर सख्ती बरती है।
इसके लिए बेगलूरु जल बोर्ड ने गैर-जरुरी कामों में पानी के दुर्पयोग पर 5,000 का फाईन रख दिया है
जल बोर्ड ने कहा कि वाहन धोने, बागवानी, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल और अन्य गैर जरुरी कामों में पीने योग्य पानी पर रोग लगा दी है।
जल बोर्ड ने हॉउसिंग सोसाइटी और रेजिडेंट वेलफेयर सभी को नोटिस जारी कर सक्ती से लागू करने की अपील की एवं 1916 नम्बर भी जारी किया जिसेसे पानी की बर्बादी की शिकायत की जा सकती है