कुछ दिन का कहकर हमेशा के लिये बंद कर दिया बहोराबाग चौराहा, किसी भी दिन फूट सकता है गुस्सा : राजू लईक

जबलपुर. आठ वार्डों के बीच के प्रमुख चौराहे बहोराबाग चौराहे से बैरीकेडिंग हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद लईक अहमद राजू की कयादत में एक ज्ञापन कलेक्टर, एसपी और नगर निगम आयुक्त के नाम सौंपा गया. जिसमें जन समस्या को देखते हुये तत्काल बेरीकेडिंग हटाए जाने और चौराहे का विकास किये … कुछ दिन का कहकर हमेशा के लिये बंद कर दिया बहोराबाग चौराहा, किसी भी दिन फूट सकता है गुस्सा : राजू लईक को पढ़ना जारी रखें