अब तहसील में नहीं लगेंगे चक्कर : जबलपुर जिले में राजस्व न्यायालयों का नया सेटअप लागू । अब न्यायिक कार्य सुबह 10 से शाम 6 बजे तक। अब तहसीलदार सिर्फ सुनेंगे केस !

राजस्व मामलों के त्वरित और पारदर्शी निपटारे की दिशा में जबलपुर जिले में एक नई न्यायिक व्यवस्था की शुरुआत हो गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर आज से जिले के सभी 27 राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य अब प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होगा नए सेटअप के तहत … Continue reading अब तहसील में नहीं लगेंगे चक्कर : जबलपुर जिले में राजस्व न्यायालयों का नया सेटअप लागू । अब न्यायिक कार्य सुबह 10 से शाम 6 बजे तक। अब तहसीलदार सिर्फ सुनेंगे केस !