जबलपुर का ऐतिहासिक विजयादशमी चल समारोह आज । मिलौनीगंज से अधारताल तक आस्था, संस्कृति और आधुनिक भारत की झलक

जबलपुर आज विजयादशमी की भव्यता में डूबने जा रहा है। ढोल-नगाड़ों की गूंज, जयकारों की प्रतिध्वनि और आस्था से सराबोर जनसैलाब, नगर की ऐतिहासिक पहचान बन चुके दशहरा चल समारोह का साक्षी बनेगा। गोविंदगंज रामलीला समिति के नेतृत्व में निकलने वाले इस जुलूस में दो दर्जन से अधिक झांकियां धार्मिक, सांस्कृतिक और समकालीन भारत की … जबलपुर का ऐतिहासिक विजयादशमी चल समारोह आज । मिलौनीगंज से अधारताल तक आस्था, संस्कृति और आधुनिक भारत की झलक को पढ़ना जारी रखें