रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार 19 मई 2023 को 2000 के नोटो के प्रचलन को वापस लेने की घोषण की गई थी
आर.बी.आई. ने कहा 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने पर प्रचलन में मौजूद 2000 के नोट का मूल्य 3.56 लाख करोड़ था जो कि 28 फरवरी 2025 को कारोबार बंद होने पर घटकर 6471 करोड़ रुपये रह गया है
इस प्रकार 19 मई 2023 को प्रचलन में मोजूद 2000 के नोटो में से 98.18 प्रतिशत वापस आ चुके हैं अभी भी दो प्रतिशत नहीं पहॅंचे हैं
इस रिपोर्ट में आर.बी.आई. ने यह भी कहा कि आम लोग अपने बैंक खाते में 2000 रुपये के नोट जमा करने के लिए किसी भी डाक्घर के जरिए आर.बी.आई के कार्यालय में भेज सकते हैं