दिल्ली- घर में आग लगने पर दूसरे मंजिला से 6 लोग कूदे
दिल्ली के नांगलोई में रात के वक्त एक 2 फ्लोर हॉउस में आग लगी यह आग दो मंजिले तक पहॅुंच गई।
इस आग में बहुत से लोग फंसे थे जिसमें से कुछ अपनी जान बचाने के लिए 2 मंजिले मकान से कूद गए
इस घटना में कूदने वाले 6 लोगों में 2 महिलाए 3 युवक और एक नाबिलिग है कूदने पर चोटें आई जिसके बाद सभी अस्पताल में एडि्मट है।
आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि सिलण्डर के फटने ऐसा हुआ।इससे संबंधित विडियों भी जारी हुआ है।
घटना स्थल पर फायरब्रिकेट की गाड़ी भी आग बुझाने पहॅुंची फायरब्रिकेट टीम द्वारा बताया गया उन्हे 17 फरवरी को यह सूचना प्राप्त हुई। फिलहाल अब मामला काबू में है