टीमलीज डिजिटल स्टॉफिंग फर्म की रिपोर्ट के अनुसार देश में 97.6 प्रतिषत गिग वर्कर सालाना 5 लाख रूपये से कम कमा पाते है
इन गिग वर्करों में से भी 77.6 सालाना 2.50 लाख से भी कम कमाते हैं
रिपोर्ट के आधार पर अच्छी कमाई के लिए 85 प्रतिषत कर्मचारी को 8 घंटे तक काम पर्याप्त हैं परन्तु 21 प्रतिषत से ज्यादा कर्मचारी 12 घंटे से अधिक काम करते हैं
इसका एक बड़ा कारण प्रति आर्डर पर पहले 35 रूप्ये था जो कि अब 10-15 हो गया एवं 4 कि.मी. डिस्टेंस से 8 से 10 कि.मी कर दिया गया