Advertisement
JabalpurNationalNews

रमजान स्पेशल : जबलपुर में ‘मदनी भाईयों’ ने शुरु की ‘सेहरी वैन’ .. मुसाफिरों मरीजों को पहुंचाएंगे सेहरी

“कोई मुसाफिर रमजान में परेशान न हो, कोई अस्पताल में भर्ती मरीज और उसके परिजन सेहरी के लिए दर-बदर न भटकें, जबलपुर में कोई ऐसा न हो जो बिना सेहरी के रोजा रखने को मजबूर हो…” इसी मकसद के साथ जबलपुर में पहली बार सेहरी वैन की शुरुआत की गई है। यह वैन रमजान के तीस दिन जबलपुर शहर की सीमा में दौड़ेगी और जहां से भी सेहरी के लिए फोन आएगा, वहां जाकर सेहरी का सामान मुहैया कराया जाएगा।

इतवार को तरावीह की नमाज के बाद हाजी मोहम्मद जावेद अत्तारी, हाफिज इमरान अत्तारी, और कांग्रेस नेता आजम खान ने सेहरी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान हामिद अत्तारी, अशरफ खान, खलील अहमद, जुनैद, रेहान, और नौशाद भाई प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विज्ञापन

सेहरी वैन के संयोजक हाजी मोहम्मद जावेद अत्तारी ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें कई लोग दूसरे शहरों से आते हैं, और उनके साथ रिश्तेदार होते हैं, जिन्हें देर रात सेहरी के लिए परेशान होना पड़ता है। वहीं, बड़ी संख्या में मुसाफिर भी होते हैं, जो रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर अपनी गाड़ी या बस का इंतजार कर रहे होते हैं। ऐसे सभी मुस्लिम भाईयों के लिए यह सेहरी वैन शुरू की गई है।

जावेद अत्तारी ने बताया कि जबलपुर शहर में जो भी भाई सेहरी के लिए परेशान हों, वे कम से कम एक घंटा पहले इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं:

  • 7000251614
  • 7869122292
  • 8770389269
  • 7869261439

“हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सेहरी को आपके तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगी,” उन्होंने कहा।

विज्ञापन

इस कोशिश का हिस्से बनें: आजम खान

पूर्व पार्षद आजम खान ने यहां कहा कि यह जबलपुर शहर की एक तारीखी पहल है. मैं तमाम शहरवासियों से इस कोशिश में हिस्सा बनने की अपील करता हूं.

सबका रोजे कबूल हों, सबका रमजान अच्छा बीते: इमरान अत्तारी

सैफ मस्जिद के इमाम हाफिज इमरान अत्तारी साहब ने यहां कहा, एक नेक कोशिश इस्लामी भाईयों ने शुरु की है, अल्लाह इस कोशिश को कामयाब करे.

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page