
जबलपुर शहर के वरिष्ठ समाज सेवी ताहिर खान को मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अधयक्ष मोहम्मद माहिर ने मुस्लिम विकास परिषद का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है. साथ हीं उन्हें कटनी और सतना जिले का प्रभारी बनाया गया है.
श्री ताहिर खान की नियुक्ति पर मुस्लिम विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुबारकबाद दी है.
गौरतलब है की श्री ताहिर खान लम्बे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रीय हैं और विभिन्न संगठनों के माध्यमों से समाज की सेवा और हिन्दू मुस्लिम एकता भाईचारे की दिशा में काम करते रहे हैं. उनकी नियुक्ति से परिषद के कामों को विस्तार और मजबूती मिलने की उम्मीद है.
ताहिर खान ने यहां कहा, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे मुस्लिम समाज के उत्थान की दिशा में पहले से अधिक मजबूती के साथ काम करेंगे.