जबलपुर: तालाब में डूबे दो बच्चों की लाश मिली, होली खेलकर नहाने गए थे दोनों दोस्त

जबलपुर, 6 मार्च 2025 – जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोपालबाग तालाब में बुधवार को दो बच्चों की लाश मिली। यह घटना तब हुई जब दोनों बच्चे, जो कक्षा आठवीं के छात्र थे, अपनी परीक्षा खत्म होने के बाद होली खेलकर तालाब में नहाने गए थे। दोनों दोस्त, वैभव कोरी और पवन कोरी, होली के रंग छुड़ाने के बाद तालाब में नहाने के लिए उतरे थे, जहां वे गहरे पानी में डूब गए।
सूत्रों के अनुसार, दोनों बच्चे सिंधी कैंप निवासी थे और कक्षा आठवीं के अंतिम परीक्षा के बाद घर से बाहर निकले थे। बताया गया कि पहले दोनों बच्चों ने होली खेली और फिर पानी से गुलाल और गेरू हटाने के लिए तालाब में नहाने का निर्णय लिया। जब बच्चों के जूते और कपड़े तालाब के किनारे मिले और वे वापस नहीं आए, तो उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार, क्षेत्रीय विधायक अभिलाष पांडे और होमगार्ड के गोताखोर टीम मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अंधेरे और तालाब में अधिक कचरा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आईं। इसके बावजूद पुलिस ने पूरे प्रयास के साथ राहत कार्य जारी रखा।
गुरुवार सुबह करीब 14 घंटे बाद, पहले छात्र वैभव कोरी (14) का शव तालाब से निकाला गया। इसके बाद पवन कोरी की तलाश जारी रही, और अंततः देर शाम उनका शव भी मिल गया। इस दौरान दोनों बच्चों के परिवार वाले घटनास्थल पर मौजूद थे और लगातार रोते-रोते उनका बुरा हाल था।
पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है और मर्ग दर्ज कर लिया गया है।
इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है, खासकर बच्चों के परिवार और उनके दोस्तों के बीच। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले में सभी तथ्यों की जांच करेंगे।