JabalpurNews

कांग्रेस का दावा : हनुमानताल वार्ड में फर्जी जाती प्रमाण पत्र से पार्षद बनीं कवीता की पार्षदी जाना तय. दूसरे नम्बर पर आया प्रत्याशी बनेगा पार्षद

जबलपुर। भाजपा की हनुमानताल वार्ड की पार्षद कविता रैकवार पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाने का गंभीर आरोप सामने आया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में इस मामले से संबंधित दस्तावेज पेश किए और रैकवार की पार्षदी को शून्य घोषित करने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि रैकवार ने झूठे दस्तावेजों के जरिए जाति प्रमाणपत्र बनवाया और चुनाव में अनैतिक तरीके से जीत हासिल की।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि फर्जी दस्तावेज लगाकर जाति प्रमाणपत्र बनवाना और चुनाव के दौरान झूठी शपथ लेना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में आ जाना चाहिए था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में प्रशासन की लापरवाही और राजनीतिक दबाव काम कर रहा है।

पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस नेत्री और प्रत्याशी राखी रज्जू सराफ ने इस मामले को लेकर संघर्ष किया। एसडीएम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक यह मामला चला, और अंत में पिछड़ा वर्ग उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने जांच के बाद आरोप को सही पाया और रैकवार का जाति प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया।

विज्ञापन

जाति प्रमाणपत्र की जांच और निरस्तीकरण

कांग्रेस ने यह जानकारी दी कि साल 2022 के नगर निगम चुनाव में हनुमानताल वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित था। इस वार्ड से भाजपा की कविता रैकवार और कांग्रेस की राखी सराफ चुनावी मैदान में थीं। रैकवार ने मामूली अंतर से चुनाव जीतने के बाद यह खुलासा हुआ कि उनका असली नाम कविता गोंद्रे है और वह महाराष्ट्रियन ब्राह्मण हैं। इसके बाद कांग्रेस ने एसडीएम कोर्ट में शिकायत दर्ज की, जिसमें जांच के दौरान यह पाया गया कि रैकवार ने फर्जी दस्तावेज़ लगाकर जाति प्रमाणपत्र बनवाया था। उनके स्कूल के रिकॉर्ड में यह साफ था कि वह महाराष्ट्रियन ब्राह्मण ही थीं।

उच्च स्तरीय समिति ने जांच के बाद यह पाया कि रैकवार का जाति प्रमाणपत्र गलत था और इसे निरस्त कर दिया गया। समिति ने जबलपुर कलेक्टर और एसपी को इसकी सूचना दी।

विज्ञापन

कांग्रेस की मांग: पार्षदी शून्य घोषित करें

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए मांग की कि अब रैकवार को पार्षद पद से हटा कर उनके स्थान पर दूसरे नंबर पर आने वाली प्रत्याशी राखी सराफ को पार्षद घोषित किया जाए। रज्जू सराफ ने आरोप लगाया कि प्रशासन मामले को जानबूझकर टाल रहा है और भाजपा पार्षद को बचाने की कोशिश कर रहा है, ताकि निगम के कार्यकाल के समाप्त होने से पहले किसी भी प्रकार की कार्रवाई न हो।

कांग्रेस का चेतावनी: घेराव की धमकी

पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि अगर जिला प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करता है, तो कांग्रेस पार्टी समूचे कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेगी।

इस दौरान कांग्रेस की अन्य प्रमुख नेता राखी रज्जू सराफ, रज्जू सराफ, अमरीष मिश्रा, दिनेश यादव, गुड्डी उस्मानी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page