
.. वक़्फ़ अल्लाह की संपत्ति है। वक़्फ़ के साथ किसी भी किस्म का दख़्ल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुल्क में हर मज़हब को, उसकी धार्मिक पहचान को, उसकी इबादतगाहों को संविधान ने समान अधिकार दिए हैं। नया वक़्फ़ संशोधन अधिनियम इस अधिकार का उल्लंघन करने वाला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह बात “वक़्फ़ बचाओ, मीरास बचाओ” के नारे के साथ गोहलपुर मोमिन ईदगाह के सामने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कही। रविवार रात 8 बजे शुरू हुए धरने का समापन सोमवार रात 10 बजे राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन के साथ हुआ।

दो दिवसीय धरने में अंसार समाज के सरदार हकीम बाबा, राइन समाज के रहनुमा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी ग़ुलाम मोहम्मद भूरे पहलवान, कुरैशी समाज के अध्यक्ष आमीन कुरैशी, मंसूरी समाज के प्रतिनिधि मकबूल रिजवी, अंसार समाज के पूर्व अध्यक्ष अख्तर अंसारी, सहित मोमिन ईदगाह एक्शन कमेटी के सदस्य, समाज के अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधि, मुस्लिम क्षेत्रों की सभी पार्षद, पूर्व पार्षद सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

25 सदस्यीय मोमिन ईदगाह बचाओ एक्शन कमेटी के मीडिया प्रभारी याकूब अंसारी एवं अदनान अंसारी ने, केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वक़्फ़ संशोधन बिल का मक़सद मुसलमानों से उनकी धार्मिक संपत्ति को छीनना है। इस मक़सद में दो कदम आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड ने काम शुरू कर दिया है। मोमिन ईदगाह में एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं की कमेटी बैठाई जा रही है, जो वक़्फ़ संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद ईदगाह की संपत्ति को आसानी से ख़ुर्द-बुर्द करेगी।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन…
धरने का समापन राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर हुआ, जिसमें केंद्र सरकार से वक़्फ़ अधिनियम को वापस लेने और मोमिन ईदगाह गोहलपुर में मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई।
मोमिन ईदगाह में दख्ल बर्दश्त नहीं: सरदार अंसार समाज
मोमिन अंसार समाज के सातों के सरदार हकीम बाबा ने यहां कहा वक्फ संपत्ति में दख्ल बर्दश्त नहीं है. मोमिन ईदगाह की नई कमेटी बर्दाश्त नहीं है. पूरा मुस्लिम समाज एक साथ खड़ा है.
पूरा समाज मुस्लिम समाज ईदगाह के साथ: अमीन कुरैशी
वरिष्ठ समाज सेवी और कुरैशी समाज के अध्यक्ष अमीन कुरैशी ने यहां कहा जो कुछ हो रहा है गलत है. आज मोमिन ईदगाह के साथ हो रहा है, कल दूसरी मीरास के साथ होगा. पूरा समाज हम सब ईदगाह के साथ खड़े हैं.
जबलपुर के मुसलमानों पर दोहरी मार: मतलूब अंसारी
वरिष्ठ पत्रकार मतलूब अंसारी ने यहां कहा जबलपुर का मुस्लिम समाज यहां दोहरी मार झेल रहा है. एक तरफ नया वक्फ संशोधन बिल है, दूसरी तरह मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड की मनमानी. समाज की आशंकाओं और शिकायतों को सुना जाना चाहिये.
एक षड़यंत्र के तहत काम: अशरफ मंसूरी
मूंसरी समाज के प्रतिनिधि और समाज सेवी अशरफ मंसूरी ने कहा एक षड़यंत्र के तहत काम हो रहा है, हम सब एक साथ खड़े हैं और हर किसी से अपील करते हैं की एक साथ आएं.
वक्फ में दख्ल बर्दाश्त नहीं: शफीक हीरा
पार्षद शफीक हीरा ने यहां कहा, हमारी मीरास हमारी वक्फ संपत्तियों में पूंजी पतियों का दख्ल बढ़ाने के लिये यह सब हो रहा है.
यह आंदोलन नहीं रुके: शबान मंसूरी
पूर्व पार्षद शबान मंसूरी ने कहा, सबको को पता है की वक्फ की एक इंच जमीन भी नहीं ली जा सकती. लेकिन यह सबकुछ किया जा रहा है. समाज इसे बर्दश्त नहीं करेगा.
मीरास बचाने हर कोशिश करेंगे: वकील अंसारी
पार्षद वकील अंसारी ने कहा यह दुख की बात है की सरकारे धार्मिक संपत्तियों में नजरे गढ़ाए बैठी हैं. हम अपने बुजुर्गों की मीरास बचाने के लिये कानून के दायरे में हर कोशिश करेंगे.
दो दिन का प्रदर्शन एक आगाज है: शाह फैसल
एसआईओ जबलपुर के शाह फैसल अंसारी ने यहां कहा, हम सबकी कोशिश है की वक्फ संशोधन बिल वापस लिया जाए. हमारी अपील है की मीरास बचाने सबको लोग एक साथ आएं.