Advertisement
NewsSaharanpurUttar Pradesh

हत्या के मामले में गवाही देने छुटटी पर आए सेना के जवान की गोली मारकर हत्या, यूपी के सहारनपुर का मामला….

यूपी के सहारनपुर से एक घटना निकल कर सामने आई जहां भारतीय सेना के एक जवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई बताया गया की यह जवान एक हत्या के केस में गवाही देने के लिए छुटटी पर अपने गांव आए हुए थे। जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक जवान की पहचान विक्रांत गुर्जर (27 वर्ष) के रुप में हुई जो की सहारनपुर जिले के मूदीखेड़ी गांव के रहने वाले थे एवं सेना के जवान के तौर पर जम्मू कश्मीर मे तैनात थे।

दरअसल पूरा मामला बुधवार रात से गुरुवार की सुबह का है जहां परिवार जनो के अनुसार विक्रांत बुधवार की रात खाना खाकर घर से टहलने के लिए निकले थे लेकिन वह काफी देर तक वापस नही आए जिसके बाद उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनका कॉल नही उठा जिसके बाद उनकी तलाश शुरु की गई। जहां गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को विक्रांत का शव सड़क के पास मिला जहां उनके सिर व सीने पर गोली के निशान देखे गए।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

वही इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही हत्या के कारणो का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती जांच मे पूरा मामला आपसी रंजिश का दिखाई पड़ रहा है हालंकि पुलिस पूरे मामले मे सतर्कता के साथ हत्या के कारण व आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है।

Back to top button

You cannot copy content of this page