Advertisement
Advertisement
National

भाजपा नेशनल हेराल्ड मामले में फैला रही झूठ का प्रपंच : कांग्रेस प्रवक्ता सुभाषिनी शरद यादव का जबलपुर में केन्द्र सरकार पर तीखा हमला

जबलपुर, 22 अप्रैल 2025 –

जबलपुर – कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुभाषिनी शरद यादव ने जबलपुर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान नेशनल हेराल्ड मामले में केन्द्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस मामले को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से एक सुनियोजित राजनीतिक षड़यंत्र को अंजाम दे रहे हैं। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक संजय यादव, नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश यादव, मुकेश राठौर और राजा पाण्डेय भी मौजूद रहे।

विज्ञापन

श्रीमती यादव ने कहा कि भाजपा और केन्द्र सरकार द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी को सरकार ने अपने चुनावी एजेंडे का हिस्सा बना लिया है और इसका दुरुपयोग लगातार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है। “ईडी ने अपने 98 प्रतिशत मामलों में सिर्फ सत्ताधारी दल के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाया है,” उन्होंने कहा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने ईडी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एजेंसी अब भाजपा के इशारे पर काम कर रही है और बार-बार बेशर्मी के साथ इसका इस्तेमाल विपक्ष को डराने और बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इन हथकंडों से डरने वाली नहीं है और पार्टी पूरी ताकत से इस साजिश का मुकाबला करेगी।

नेशनल हेराल्ड: एक ऐतिहासिक विरासत

श्रीमती यादव ने नेशनल हेराल्ड अखबार को देश की स्वतंत्रता संग्राम की एक अमूल्य धरोहर बताया। उन्होंने याद दिलाया कि अंग्रेजों को इस अखबार से इतना भय था कि उन्होंने 1942 से 1945 तक इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। “नेशनल हेराल्ड एक लाभ कमाने वाला व्यावसायिक संस्थान नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की आवाज था,” उन्होंने कहा।

विज्ञापन

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अब इस ऐतिहासिक विरासत के नाम पर नया विवाद खड़ा कर रही है। सरकारी विज्ञापनों को लेकर उठाए गए सवालों पर उन्होंने पलटवार किया और पूछा कि यदि यही तर्क लागू किया जाए तो फिर भाजपा शासित सरकारें आरएसएस से जुड़े अखबारों को विज्ञापन क्यों देती हैं?

जनता का ध्यान भटकाने की साजिश

सुभाषिनी यादव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला एक सुनियोजित प्रयास है जिससे जनता का ध्यान देश की गंभीर समस्याओं—जैसे बेरोजगारी, गिरती जीडीपी, सामाजिक अशांति और आर्थिक संकट—से हटाया जा सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को भी तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।

अपने बयान में श्रीमती यादव ने भाजपा के वैचारिक पूर्वजों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वे अंग्रेजों के साथ खड़े थे और आज वही ताकतें इस संघर्ष के इतिहास को मिटाने का प्रयास कर रही हैं।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page