JabalpurNews

Pahalgam Terror Attack: जुमे की नमाज के बाद सड़क पर आया ‘जबलपुर मुस्लिम समाज’, एक दर्जन स्थानों पर प्रदर्शन, सरकार से आतंक के मुकम्मल सफाए की मांग

जबलपुर का मुस्लिम समाज आहत है. जबलपुर का मुस्लिम समाज सड़क पर है. जबलपुर का मुस्लिम समाज आतंक का मुकम्मल सफाया चाहता है. जबलपुर का मुस्लिम समाज पहलगाम मजलूमों का इंसाफ चाहता है… जबलपुर का मुस्लिम समाज चाहता है की पहलगाम के दोषियों को वो सजा दी जाए की उनकी और उनके आकाओं की सात पुश्तें भारत और भारतीय की तरफ आंख उठाने के पहले सौ बार सोंचे…

इसी मांग के साथ जुमे की नमाज के बाद जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर एक साथ प्रदर्शन हुये. मंसूराबाद, बड़ी मदार टेकरी, रद्दी चौकी, सदर जामा मस्जिद, रजा चौकी सहित एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर मुस्लिम समाज सड़क पर उतरा.

सदर में आतंकवाद के खिलाफ रैली निकाली गई, मिलौनीगंज में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे के साथ प्रदर्शन किया गया, मंडी मदार टेकरी में पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया. वहीं रजा चौक में नमाज के बाद काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किये गये. इसके अलावा भी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में प्रदर्शन हुये. वहीं बड़ी संख्या में लोग काली पट्टी बांधे हुये नजर आए.

विज्ञापन

सभी प्रदर्शनों में कामन मांग यह रही की पहलगाम के मजलूमों को इंसाफ दिया जाए. भारत सरकार उन आतंकियों को ढूंढ कर मारे. आतंकी संगठन का मुकम्मल सफाया गया. पाकिस्तान को ऐसा सबक दे की उसकी सात पीढ़ियां ऐसा कृत्य करने के पहले 100 बार सोचें…

सदर में प्रदर्शन की कयादत समाजसेवी अकबर खान सरवर ने की. मंसूराबाद में हुये प्रदर्शन की कयादत हाजी कदीर सोनी ने और संयोजन शाबान मंसूरी ने किया. मंडी मदार टेकरी में प्रदर्शन का नेतृत्व मतीन अंसारी ने किया. वहीं रजा चौक और उसके अतराफ में एमआईएम के जिम्मेदारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. 

विज्ञापन

सदर में जुलूस…

सदर में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से एक जुलूस निकाला गया, जो सदर बाजार से होते हुये सदर चौपाटी तक गया. यहां पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया. यहां समाजसेवी अकबर खान सरवर ने कहा, इस्लाम में आतंक के लिये कोई जगह नहीं है हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि पलगाम के दोषियों को सब सिखाया जाए.  इस अवसर पर मोहम्मद अकबर खान सरवर, इनायत अली, लतीफ अहमद, सय्यद हसमत, सहाबुद्दीन, बरकात, परवेष घोषी, ताहिर अंसारी, ताहिर खान, गोलू खान, मोहम्मद युसुफ (काकून), मो.साबिर, अफजल बाबा, आदि शामिल थे।

मछली मार्केट में प्रदर्शन…

जुमे की नामज के बाद मंसूरा बाद मछली मार्केट तिराहे पर मुस्लिम समाज ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर  प्रदर्शन किया गया.  इस दौरान हाजी कदीर सोनी , हाफिज हाजी गुलाम मोईनुद्दीन ,पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी, पार्षद याकूब अंसारी, अशरफ मंसूरी, हाजी शाहिद मंसूरी, हारून मास्टर ,अख्तर मंसूरी, सदाब अंसारी ,हाजी मोहम्मद इस्लाम ,जमशीद अहमद,मोहम्मद छबील मंसूरी आदि शामिल थे. यहां आतंकवादियों और आंतकी संगठनों पर ठोस कार्यवाही करने की मांग की गई.

मदार टेकरी में पुतला दहन

समाज सेवी मतीन अंसारी के नेतृत्व में रिजवान अली कोटी, तौफीक चंकी, सरदार अयाज राईन इस्तियाक अंसारी एड जानी खान मजहर उस्मानी जहूर खान , मुख्तार अंसारी,, शाहिद अंसारी, निहाल मंसूरी फिज्जू खान आदि ने मंडी मदार टेकरी में आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया. भारत सरकार से मांग की गई कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए। और इन आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाए कि इनकी नस्ल भी इस सजा को याद रखे।

दोषियों को मृत्युदंड की मांग

इसी क्रम में एक दिन पूर्व गुरुवार शाम जबलपुर मुस्लिम समाज द्वारा मदार टेकरी में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि इस प्रकार की कायरतापूर्ण घटनाओं को अंजाम देने वालों को मृत्युदंड की सजा दी जाए, ताकि देश में शांति और सुरक्षा बनी रहे। इस विरोध प्रदर्शन में प्यारे साहब, मंगन सिद्दीकी, मोहम्मद रहीम अंसारी, ताजुद्दीनअंसारी, फरहत कुरैशी, हाशिम भाई, गुलाम नबी, नौशाद, , सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और ऐसे कृत्यों का हर स्तर पर विरोध किया जाना चाहिए।

रजा चौक में प्रदर्शन

आल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन की जबलपुर इकाई ने जुमे की नमाज के बाद  पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में रजा चौक और उससे लगे क्षेत्रों में एहतेजाज प्रदर्शन किया गया। जिसमे जबलपुर सरपरस्त हमीद मामू, वर्किंग प्रेसिडेंट मो. समीर ,शादाब खान, इम्तियाज  अहमद अंसारी, अय्यूब भाई, शाहिद भाई, मुबीन कुरेशी, सहाबुद्दीन खान, अतीक मंसूरी, आदि उपस्थित रहे।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page