Advertisement
National

भारतीय मजदूरों को मौत में मूहं में भेज रही भारत सरकारः उवैसी

ओवैसी ने केंद्र से इजरायल को भारतीय श्रमिकों का निर्यात रोकने की मांग की है।

हैदराबाद (ईएमएस)। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से इजरायल को भारतीय श्रमिकों का निर्यात बंद करने और जो पहले से वहां फंसे हैं उन्हें वापस लाने की मांग की।

हैदराबाद के सांसद ने भारतीयों को इजरायल न जाने की सरकार की एडवाइजरी पर प्रतिक्रिया देते हुए यह मांग की। उन्होंने एक्स पर पूछा ‎कि मोदी सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारतीयों से इजरायल न जाने को कहा गया है। फिर भारत भारतीयों को इजराइल क्यों भेज रहा है? यदि यह सुरक्षित नहीं है, तो भारतीयों को मौत के मुंह में क्यों भेजा जा रहा है? क्या प्रधानमंत्री उनकी सुरक्षा की व्यक्तिगत जिम्मेदारी ले रहे हैं?

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख ने कहा कि इज़रायल नरसंहार करने के क्रम में है और उसे गरीब भारतीयों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने पोस्ट किया ‎कि भारतीय कामगारों का निर्यात तुरंत रोका जाना चाहिए और जो पहले से वहां हैं उन्हें वापस लाया जाना चाहिए।

एक अन्य पोस्ट में ओवैसी ने दावा किया कि चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी को नजरअंदाज तथा उनके अनुरोध को खारिज कर दिया और पूछा कि वह देश को यह क्यों नहीं बताते कि सीमा पर लंबे समय से स्थिति क्या है।

Back to top button

You cannot copy content of this page