JabalpurMadhya Pradesh
मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली सप्लाई, 4 घंटे बिजली रहेगी गुल…

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विघुत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा शहर के पश्चिम संभाग के इलाकों में कल 19 मई के दिन विघुत सेवांए बाधित रहेंगी। जहां मेंटेनेंस के चलते सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक यानी 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इनाकों में सप्लाई रहेगी बंद…
मेंटेनेंस कार्य के चलते अंजुमन चौक, सिविक सेंटर, गंजीपुरा मार्केट, जेडीए मार्केट आदि के आसपास के इलाके में बिजली सेवांए बाधित रहेंगी। कंपनी ने उपभोक्ताओं को हुई इस असुविधा हेतु खेद व्यक्त किया है।
बिजली कटौती टाईमिंग में बदलाव भी मुमकिन…
बतातें चलें की विघुत विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है की काम की गति,प्रकृति आदि के हिसाब से बिजली कटौती की समयावधि ( टाईमिंग ) में बदलाव भी हो सकता है यह मुमकिन है।