
जबलपुर। बरेला थानांतर्गत धनपुरी में तेज रफ्तार भाग रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह-सुबह नई मारुति ईको कार से आनंद विश्वकर्मा और ललित विश्वकर्मा कहीं जा रहे थे। जैसे वे धनपुरी पहुंचे, सामने से आ रहे मिनी ट्रक एमपी 36 जी 0619 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ईको में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि ईको के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी चला रहे आनंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और गंभीर चोटें आने के कारण ललित बेसुध हो गया। राहगीर और क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल पुलिस और 108 एंबुलेंस को कॉल किया, जिसके बाद ललित को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी है।