
“आबादी बढ़ रही है, संसाधन घट रहे हैं. आने वाले कल में सबसे ज्यादा परेशानी उर्जा के क्षेत्र में आने आने वाली है. आज अगर हमने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाला कल अंधेरे में होगा..” यह कहना है. हिबा खान का जिन्होंने हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 70 फीसद से अधिक नम्बरों के साथ कामयाबी हासिल की है. हिबा कहती हैं वो आगे चलकर पावर इलेक्ट्रानिक्स में रिसर्च करेंगी और सस्टेनेबल एनर्जी की फील्ड में अपना योगदान देंगी.
नेपियर टाउन में रहने वाले जनाब मोहम्मद शाहिद खान और मोहतरमा शाईस्ता शाहीन की की बेटी हिबा खान सिम्बायसेस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने मैथ्स साइंस सब्जेक्ट से 12 की परीक्षा दी और 71.4 प्रतिशत अंक हासिल किये.

हिबा कहती हैं वो एनआईटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करेंगी, जिसके बाद पावर एनर्जी एंड सस्टेनेबल एनर्जी में पीएचडी करेंगी. हिबा कहती हैं, सिर्फ सरकार नहीं, हम छात्र और देश की युवा पीढ़ी ही इस बदलाव के असली वाहक बन सकते हैं। हम ही वो पीढ़ी हैं जो इन तकनीकों को आम ज़िंदगी में लाकर, भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बना सकते हैं।
हिबा की शानदार कामयाबी पर उनके नाना बशीर खान और बड़े पापा सादिक खान ने उन्हे मुबारकबाद दी है. साथ ही बेटी की कामयाबी और वीजन से परिवार में खुशी का माहौल है।