JabalpurMadhya PradeshNews

सनराइज एग्रो कंपनी पर करोड़ो की ठगी का आरोप, लोगों को दिया कांट्रेक्ट फार्मिंग मे निवेश कर ज्यादा पैसे कमाने का झांसा….

देश में आए दिन ठगी के नए नए मामले निकल सामने आते है जिसमें लोग तरह तरह के हथकंडे अपना कर भोले भाले लोगो को अपने जाल में फसांते है और करोड़ो रुपये की ठगी कर देते है। ऐसा ही एक मामला अब जबलपुर में भी निकल कर सामने आया है जहां सनराइज एग्रो सॉल्यूशन कंपनी पर औषधीय खेतों मे मुनाफे का झासां देकर लोगो से करोड़ो रुपये की ठगी की है जिसके बाद से कंपनी के संचालक फरार चल रहे है।

वही अब लोगो से करोड़ो रुपये की ठगी करने वाली सनराइज एग्रो कंपनी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। कंपनी के संचालक वीरेंद्र रजक और प्रशांत खर्चे फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस उनकी तलाश मे जुटी हुई है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि कंपनी ने जबलपुर व उसके ग्रामीण इलाकों में अपना नेटवर्क फैलाया था और कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की। पुलिस का मानना है कि यह ठगी सुनियोजित और संगठित रूप से की गई है वही आने वाले समय में और खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page