Jabalpur

तालीम के क्षेत्र में इंक्लाब बनती जेडएच फाउंडेशन

जबलपुर में तालीमी तहरीक (शिक्षा आंदोलन) का रूप ले चुका जेडएच फाउंडेशन का टेलेंट सर्च एग्जाम 2024 रविवार को आयोजित किया गया। परीक्षा में करीब 900 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। चयनित छात्रों की शिक्षा का मुकम्मल इंतजाम जेडएच फाउंडेशन के द्वारा किया जाए। फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी ने बताया जेडएच फाउंडेशन जबलपुर द्वारा रविवार 3 मार्च 2024 को दोपहर 2 बजे टैलेंट सर्च एग्ज़ाम का आयोजन किया गया। इस एग्ज़ाम में लगभग 900 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ये एग्ज़ाम अंजुमन स्कूल गोहलपुर, अंजुमन कॉलेज गोहलपुर, और ई डब्ल्यू एस स्कूल गोहलपुर में एक साथ लिया गया। इस का रिज़ल्ट 15 अप्रैल 2024 को घोषित किया जायेगा। एग्ज़ाम में सफल छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं को ज़ेड एच फाउंडेशन द्वारा बारहवीं कक्षा तक हाई क्लास शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

क्या है टेलेंट सर्च एग्जाम……

जबलपुर की प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था जेडएच फाउंडेशन हर साल टेलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन करती है। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों की पढ़ाई का जिम्मा फाउंडेशन लेती है। छात्रों की उच्च स्तरीय कोचिंग से लेकर अन्य व्यवस्थाएं फाउंडेशन करती है। जो छात्र, मेडिकल में अच्छा करने की संभावना रखते हैं, उन्हें मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है। जो इंजीनियरिंग में आगे जा सकते हैं, उन्हें उसकी तैयारी कराई जाती है। इसी तरह सिविल सर्विसेज आदि में दिलचस्पी रखने वालों छात्रों के लिये फाउंडेशन वैसी गुणवत्ता युक्त शिक्षा की व्यवस्थाएं करती हैं।

विज्ञापन

क्या है जेडएच फाउंडेशन…..

खानकाहे जोबट शरीफ के सज्जादानशीन हजरत आमिरुल हसन (आमिर दादा) की जेरे सरपस्ती काम करने वाली जेडएच फाउंडेशन एक समाज सेवी संस्था है। जो मुख्य रूप से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करती है। करीब 10 सालों से यह संस्था जबलपुर और आसपास के जिलों में खिदमत के काम अंजाम दे रही है। यूं तो फाउंडेशन हर शोबे में काम करती है। लेकिन फाउंडेशन के तालीम के क्षेत्र में प्लानिंग के साथ चलते काम की चर्चा आज पूरे मध्य प्रदेश में होती है।

Back to top button

You cannot copy content of this page