सावन की शुरुआत में ही पूरा हुआ आधा वर्षा कोटा, अब तक 22.2 इंच बारिश दर्ज | लंबे अरसे बाद हर दिन दर्ज हो रही बारिश

जबलपुर में बीते पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश ने इस बार सावन की शुरुआत को वाकई ‘बरसाती’ बना दिया है। करीब दो हफ्तों तक रुक-रुककर हुई झमाझम बारिश के बाद रविवार को पहली बार थोड़ी राहत देखने को मिली। हालांकि दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और हल्की बूंदाबांदी भी होती रही, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा।
रविवार को हुई बूंदाबांदी के बाद सोमवार दोपहर 12 बजे तक मौसम साफ नजर आया। सोमवार दोपहर तक मौसम खुला रहा जिसके बाद फिर बादलों ने शहर के आसमान को ढक लिया और हलकी बारिश का दौर दौर शुरू हुआ. शहर में लंबे समय बाद ऐसी स्थिति बनी है जब प्रतिदिन वर्षा रिकॉर्ड की गई हो। आमतौर पर तेज बारिश के बाद कई दिनों का अंतराल होता है, लेकिन इस बार मानसून की निरंतरता ने हर दिन बारिश दर्ज करवाई।
🌧 अब तक 22.2 इंच बारिश
1 जून से अब तक जिले में कुल 565.06 मिमी (22.2 इंच) बारिश दर्ज की गई है, जो साल के औसत कोटे (50-55 इंच) का लगभग आधा हिस्सा है। तुलना करें तो पिछले साल इसी तारीख तक महज 245.5 मिमी बारिश हुई थी और वर्षा नहीं के बराबर थी।
🌡 तापमान में भी गिरावट
बीते 24 घंटों के दौरान शहर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा।
वातावरण में नमी का स्तर सुबह के समय 92 प्रतिशत और शाम को 75 प्रतिशत दर्ज किया गया। रविवार को महज 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि इससे पहले के 24 घंटों में 42 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।
☁️ आने वाले दिनों में और बारिश के आसार
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ही झारखंड और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश में चक्रवातीय हलचल बनी हुई है। इन गतिविधियों का असर जबलपुर समेत ग्वालियर और रीवा संभाग में देखने को मिल सकता है, जहां अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
💨 ठंडी हवाओं से मौसम हुआ सुहाना
बारिश और बादलों के साथ चल रही शीतल बयारों ने लोगों को राहत दी है। पिछले कई दिनों से गर्मी से बेहाल जनता को मानसूनी मौसम ने सुकून पहुंचाया है। सावन की शुरुआत में ही इस तरह की लगातार वर्षा ने किसानों की उम्मीदें भी बढ़ा दी हैं।