JabalpurNews

जबलपुर: हाईवा में फंसकर 500 मीटर घिसटा डिलेवरी ब्वॉय, मौत

जबलपुर। अधारताल थाना अतंर्गत महात्मा गांधी ग्रामीण विकास संस्थान कंचनपुर रोड अधारताल में एक हाईवा ने एक बाईक को टक्कर मार दी, जिससे बाईक में सवार फूड डिलेवरी ब्वॉय हाईवा में फंसकर 500 मीटर घिसटते हुए चला गया जिससे उसकी मौत हो गई|

अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचनपुर निवासी स्विगी फूड डिलेवरी लकी विश्वकर्मा रोजाना की तरह गत दिवस अपना काम खत्म कर अपनी बाईक क्रमांक एमपी 20 एम यू 2567 से अपने घर लौट रहा था, जैसे ही रात लगभग 11.50 बजे महात्मा गांधी ग्रामीण विकास संस्थान के बगल में कंचनपुर रोड़ अधारताल पहुंचा, तभी पीछे से आ रहा हाईवा क्रमांक एमपी 49 जेडडी 9088 के चालक ने तेज गति से चलाते हुये लकी विश्वकर्मा की बाईक टक्कर मार दी, जिससे लकी विश्वकर्मा हाईवा में फंसकर लगभग 500 मीटर घिसटते हुये चला गया तथा उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 106(1) बीएनएस तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page