JabalpurMadhya PradeshNews

जबलपुर : कांग्रेस नेता ‘रईस अहमद उर्फ चपटा’ पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर। बेटा उवेस सहित तीन अन्य घायल

शनिवार रात जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत ठक्कर ग्राम के पास उस समय हड़कंप मच गया जब मोटरसाइकिल और साइकिल सवार बदमाशों ने कांग्रेस नेता रईस अहमद उर्फ चपटा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में रईस के बेटे मोहम्मद अवेश और तीन अन्य युवक भी घायल हो गए जो बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचे थे। रईस की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें इतवार की सुबह मेट्रो अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

विवाद से बढ़कर हुआ खूनी हमला

जानकारी के मुताबिक, रात लगभग 10 बजे कांग्रेस नेता रईस अहमद किसी काम से ठक्कर ग्राम क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान मोटरसाइकिल सवार ने फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। कुछ ही मिनटों में हमलावरों की संख्या चार से पांच हो गई और उन्होंने रईस अहमद पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

बेटे और अन्य लोगों को भी बनाया निशाना

पिता पर हमला होता देख मौके पर पहुंचे मोहम्मद अवेश व अन्य तीन युवकों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जबलपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि रईस अहमद की हालत गंभीर बनी हुई है।

विज्ञापन

घटनास्थल से फरार हुए हमलावर

हमले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राजनीतिक दलों के नेता अस्पताल पहुंचने लगे। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हनुमानताल थाना प्रभारी के अनुसार, हमलावरों की संख्या पांच के करीब थी और घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

राजनीतिक और सामाजिक हलकों में आक्रोश

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस और अन्य सामाजिक संगठनों के नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।


पुलिस का बयान:
“हमने पीड़ितों के बयान के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।”
धीरज राज, थाना प्रभारी, हनुमानताल

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page