श्रावण सोमवार पर भक्ति में डूबा जबलपुर । संस्कार कांवड़ यात्रा और शाही सवारी ने किया जनमानस को अभिभूत

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जबलपुर पूरी तरह शिवभक्ति में सराबोर नजर आया। शहर के अलग-अलग हिस्सों से हजारों शिवभक्त कांवड़ लेकर नर्मदा जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए रवाना हुए। इस भक्ति पर्व पर जहां ‘संस्कार कांवड़ यात्रा’ ने भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंचाया, वहीं ‘गुप्तेश्वर महादेव’ की शाही सवारी ने धार्मिक उत्सव का माहौल और गरिमामय बना दिया।
ग्वारीघाट से मटामर तक 35 किमी की संस्कार कांवड़ यात्रा

भोर होते ही ग्वारीघाट से मटामर कैलाशधाम के लिए निकली संस्कार कांवड़ यात्रा का शुभारंभ ‘बम-बम भोले’ और ‘हर-हर महादेव’ के गगनभेदी जयकारों के साथ हुआ। पूजन-अर्चन कर यात्रा का विधिवत शुभारंभ समर्थ भैयाजी महाराज एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने किया। इस पावन अवसर पर हजारों शिवभक्त भक्तिभाव से झूमते, नर्मदा जल लेकर जयकारों के साथ 35 किलोमीटर की यात्रा पर निकले।
यात्रा का मार्ग ग्वारीघाट से शुरू होकर रामपुर, बंदरिया तिराहा, शास्त्री पुल, बस स्टैंड, मालवीय चौक, बड़ा फुहारा, सराफा चौक होते हुए बेलबाग, घमापुर चौक और रांझी-खमरिया से होकर मटामर शिवधाम पहुंचा।
शाही सवारी में उमड़ा जनसैलाब …..

गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से सुबह 11 बजे शुरू हुई शाही सवारी भी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रही। सवारी मिलौनीगंज के श्री कटरा वाले महावीर मंदिर तक 11 किमी की यात्रा में नगर भ्रमण करती रही। इस यात्रा की शुरुआत महामंडलेश्वर मुकुंददास महाराज ने पूजा-अर्चना के साथ की। सवारी के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाए गए, फूलों की वर्षा हुई और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।
भक्ति में रंगे आम और खास….

संस्कार कांवड़ यात्रा और शाही सवारी में न सिर्फ आमजन अपितु शहर के राजनैतिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित जन भी शामिल हुए। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मेयर जगत बहादुर सिंह अननू, विधायक लखन घनघोरिया, अभिलाष पांडे, इंदू तिवारी, तरुण भनोत परिवार, पूर्व पार्षद द्वारिका मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष अमनीष मिश्रा जैसे कई चेहरों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया।
हर पड़ाव पर हुआ कांवड़ियों का स्वागत …….

यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए विभिन्न समितियों और संगठनों ने मंच सजाए। बड़ा फुहारा में शरद अग्रवाल, डॉ. सुधीर अग्रवाल, जीवन सोनी द्वारा स्वागत किया गया। सुनरहाई चौराहा पर सराफा एसोसिएशन ने बर्फ से निर्मित शिवलिंग का पूजन कर शिवसवारी का अभिनंदन किया। वहीं मिलौनीगंज के रामलीला मैदान में पुजारी मोहन महाराज और मोनू महाराज ने पूजन-अर्चन कर स्वागत किया। समिति अध्यक्ष अनिल तिवारी के नेतृत्व में रामलीला समिति ने यात्रियों की सेवा की।
पोस्टरों में दिखी धार्मिक सद्भावना की छाया ….
इस बार कांवड़ यात्रा से जुड़ा एक नया पहलू भी देखने मिला — पूरे मार्ग में लगाए गए पोस्टरों और बैनरों में राजनीतिक मतभेद गायब दिखे। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के चर्चित चेहरे एक साथ भगवान शिव के भक्त रूप में दिखाई दिए, जिससे एकता और सद्भाव का संदेश समाज में गहराया। धार्मिक आयोजन में ऐसी एकजुटता शहरवासियों में चर्चा का विषय बनी रही।