Jabalpur

शहज़ाद साहब के बेटे अदनान ने बायोलॉजी में किया कमाल


अदनान कहते हैं, “जब मैं अपने समाज में गरीबों को इलाज के लिए परेशान होते हुए देखता हूं। तब मुझमें डॉक्टर बनने की तमन्ना और बढ़ जाती है। मेरा मकसद है कि मैं डॉक्टर बन सकूं, जिससे मैं उन लोगो का इलाज कर सकूं, जो सिर्फ पैसा न होने की वजह से परेशान हैं।”

अदनान मॉडल हाई स्कूल के छात्र हैं। अदनान के वालिद साहब इलेक्ट्रॉनिक शॉप चलाते हैं। अपने बच्चों की तालीम और तबीयत के लिए वह कितने गंभीर है। उनकी फिक्र और मेहनत उनके बच्चों के रिजल्ट्स में भी नजर आती है।

विज्ञापन

हर सब्जेक्ट में डिस्टिंशन..

अदनान को पांचो सब्जेक्ट में डिक्टेशन मिला है।  बायोलॉजी में 86, केमिस्ट्री में 89 और फिजिक्स में 85 नंबर हासिल करके अदनान ने बताया है कि उनके लिए मेडिकल एंट्रेंस निकालना मुश्किल काम नहीं होगा, इंशाल्लाह

Back to top button

You cannot copy content of this page