शहज़ाद साहब के बेटे अदनान ने बायोलॉजी में किया कमाल

अदनान कहते हैं, “जब मैं अपने समाज में गरीबों को इलाज के लिए परेशान होते हुए देखता हूं। तब मुझमें डॉक्टर बनने की तमन्ना और बढ़ जाती है। मेरा मकसद है कि मैं डॉक्टर बन सकूं, जिससे मैं उन लोगो का इलाज कर सकूं, जो सिर्फ पैसा न होने की वजह से परेशान हैं।”
अधारताल के राम नगर में रहने वाले जनाब मोहम्मद शहजाद साहब के और शहनाज बेगम के बेटे मोहम्मद अदनान ने 12वीं क्लास की परीक्षा में 88.2 फीसद अंक हासिल किए हैं।
अदनान मॉडल हाई स्कूल के छात्र हैं। अदनान के वालिद साहब इलेक्ट्रॉनिक शॉप चलाते हैं। अपने बच्चों की तालीम और तबीयत के लिए वह कितने गंभीर है। उनकी फिक्र और मेहनत उनके बच्चों के रिजल्ट्स में भी नजर आती है।

हर सब्जेक्ट में डिस्टिंशन..

अदनान को पांचो सब्जेक्ट में डिक्टेशन मिला है। बायोलॉजी में 86, केमिस्ट्री में 89 और फिजिक्स में 85 नंबर हासिल करके अदनान ने बताया है कि उनके लिए मेडिकल एंट्रेंस निकालना मुश्किल काम नहीं होगा, इंशाल्लाह।