
शहर की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सेवा की अव्यवस्था पर कांग्रेस पार्षद दल ने शनिवार को मोर्चा खोल दिया। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में दल के सदस्यों ने विभिन्न वार्डों में जाकर जनसंपर्क किया और नागरिकों से फीडबैक लिया। इस दौरान नागरिकों ने खुले तौर पर बताया कि सफाई वाहन हफ्तों तक नहीं आते और सालभर का टैक्स वसूला जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने कहा कि महापौर द्वारा व्यवस्था के दावों के उलट जमीनी सच्चाई बेहद खराब है। यदि 7 दिनों के भीतर डोर टू डोर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्षद दल उग्र आंदोलन करेगा।
जनसंपर्क अभियान में पार्षद कलीम खान की सक्रियता विशेष रूप से सामने आई। उन्होंने न सिर्फ अपने वार्ड की समस्याओं को उजागर किया, बल्कि दूसरे वार्डों में जाकर भी लोगों की बात सुनी। कलीम खान ने बताया कि उनके वार्ड में कई संकरी गलियों में आज तक डोर टू डोर वाहन नहीं पहुंचा है। उन्होंने निगम प्रशासन से पूछा कि जब सेवा नहीं दी जा रही, तो टैक्स किस बात का वसूला जा रहा है?

कलीम खान ने कहा, “शहर की जनता अब जागरूक है। हम सिर्फ विरोध करने नहीं, समाधान के लिए सड़कों पर हैं। महापौर सिर्फ कागजों पर व्यवस्था दुरुस्त दिखाते हैं, जबकि जमीन पर हकीकत उलट है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों में व्यवस्था में ठोस सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्षद दल महापौर कार्यालय के समक्ष धरना देगा।
इस अभियान में सभी कांग्रेस पार्षदों की उपस्थिति रही. सभी पार्षदों ने अपने और आसपास के वार्डरों का दौरा किया, लोगों से संवाद और सफाई से जुड़ी समस्याओं को जाना. इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, पार्षद वकील अहमद अंसारी, श्रीमती मुकीमा याकूब अंसारी, शफीक हीरा, श्रीमती रितु राजेश यादव, संतोष दुबे पंडा, गुलाम हुसैन, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती प्रीति अमर रजक, राकेश पाण्डे, अनुपम जैन, मनीष पटेल, गुड्डू तामसेतवार, श्रीमती तुलसा लखन प्रजापति, हर्षित यादव, श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई, मोहम्मद प्रमोद पटेल, श्रीमती अरूणा संजय साहू, श्रीमती एकता राहुल गुप्ता, सत्येन्द्र चौबे, श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मण गोंटिया, श्रीमती गार्गी रामकुमार यादव, मथुरा प्रसाद चौधरी उपस्थित रहे।