JabalpurNews

जबलपुर एयरपोर्ट में विमान में आई खराबी, बड़ा हादसा टाला, कई फ्लाइट लेट

 जबलपुर।   मुम्बई से यात्रियों को लेकर जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान में तकनीकी दिक्कत सामने आई है। जानकारी के अनुसार, विमान के लैंडिंग के दौरान या ठीक उसके बाद टायर में हवा कम हो गई, जिसे तकनीकी भाषा में टायर पंचर माना जा रहा है। यह घटना उस समय हुई जब सभी यात्री सुरक्षित उतर चुके थे और विमान को एप्रन क्षेत्र में पार्क किया जा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि विमान के टायर में कील या नुकीली धातु जैसी किसी वस्तु के घुसने के कारण पंचर हुआ। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना रनवे पर हुई या विमान पहले से ही ऐसी स्थिति में था। 

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल …

इस घटना ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और रनवे की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि रनवे पर किसी भी प्रकार की धातु या अवांछनीय वस्तु का होना, विमान की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चूक मानी जाती है। 

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page