Advertisement
JabalpurNews

हाजी हामिद मंसूरी की रहनुमाई में बहोराबाग़ चौराहे पर ध्वजारोहण, देशभक्ति के रंग में रंगा माहौल

जबलपुर, 15 अगस्त 2025 | रिपोर्ट: बाज़ मीडिया
आज़ादी का जश्न पूरे मुल्क के साथ जबलपुर में भी बड़े जोश और मोहब्बत से मनाया गया। बहोराबाग़ चौराहे पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम की रहनुमाई वरिष्ठ समाजसेवी और कांग्रेस नेता हाजी हामिद मंसूरी ने की। इस मौके पर बड़ी तादाद में इलाक़े के लोग मौजूद रहे।


ध्वजारोहण और दुआ

सुबह 9 बजे हाजी हामिद मंसूरी ने परचम फहराकर प्रोग्राम का आग़ाज़ किया। राष्ट्रीय ध्वज के लहराते ही हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारों से पूरा इलाक़ा गूंज उठा। इसके बाद मुल्क की सलामती और अमन-ओ-चैन के लिए दुआ की गई।

विज्ञापन

मिठाई की तक़सीम

ध्वजारोहण के बाद मौजूद बच्चों और शिरकत करने वालों के बीच मिठाई तक़सीम की गई। बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और पूरा माहौल भाईचारे और मोहब्बत से भर गया।


समाज के लोग रहे मौजूद

इस मौके पर कई नामचीन लोग और समाजसेवी भी मौजूद रहे। इनमें ख़ास तौर पर –
ग़ुलाम जीलानी, मुस्ताक मंसूरी, सलीम अंसारी, हनीफ ख़ान, आमीन मंसूरी, बाबू शहबाज़, बाबलू सद्दाम, शमीम, राजू भाई, अतीक मंसूरी, नफ़ीस और अन्ने शामिल थे।

सभी ने इस जश्न-ए-आज़ादी को मिलकर मनाया और मुल्क की तरक़्क़ी व समाज की बेहतरी के लिए दुआएं कीं।

विज्ञापन

एकता और मोहब्बत का पैग़ाम

हाजी हामिद मंसूरी ने कहा कि –

“आज का दिन हमें उन शहीदों की कुर्बानियाँ याद दिलाता है, जिनकी वजह से हमें यह आज़ादी हासिल हुई। हमारा फ़र्ज़ है कि हम मिलजुलकर मुल्क की तरक़्क़ी और समाज की भलाई के लिए काम करें।”


Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page