आज़ादी का दिन पूरे मुल्क में जज़्बे और मोहब्बत के साथ मनाया गया। इसी सिलसिले में जामिया तुल मदीना फैज़ाने बुरहान एमिल्लत, जबलपुर में भी शानदार प्रोग्राम का इनक़ाद किया गया। यह स्कूल दावत-ए-इस्लामी हिन्द के लोगों की सरपरस्ती में चलता है, जहाँ बच्चों को हाई क्लास मॉडर्न एजुकेशन के साथ-साथ दीनी तालीम भी दी जाती है।
हाफ़िज़ इमरान अत्तारी क़ादरी की रहनुमाई में आयोजन
कार्यक्रम की रहनुमाई हाफ़िज़ इमरान अत्तारी क़ादरी ने की। सुबह झंडा फहराने की रस्म अदा की गई। इस मौके पर मौलाना मोहसिन मदनी और एडवोकेट राशिद सोहेल सिद्दीकी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। दोनों मेहमानों ने मिलकर तिरंगा फहराया और मुल्क की तरक़्क़ी व अमन-ओ-शांति के लिए दुआ की।
विज्ञापन
समाज के नामचीन लोग रहे मौजूद
इस मौके पर कई जाने-माने चेहरे भी मौजूद रहे। इनमें ख़ास तौर पर – हाजी क़दीर सोनी, सय्यद ताहिर अली, कलीम खान, ग़ुलाम हुसैन परशाद भाई, मौलाना मोहसिन, साहब मंज़ूर अत्तारी शामिल थे।
सभी ने मिलकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें मुल्क से मोहब्बत, इल्म और अख़लाक पर क़ायम रहने की नसीहत दी।
पैग़ाम-ए-आज़ादी
इस मौक़े पर उलमा और मेहमानों ने कहा कि –
विज्ञापन
“15 अगस्त हमें उन शहीदों की याद दिलाता है, जिनकी कुर्बानियों से हमें यह आज़ादी मिली। हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को दीनी और दुनियावी दोनों इल्म दें, ताकि वो अच्छे मुसलमान और अच्छे हिंदुस्तानी बनकर मुल्क और कौम की खिदमत कर सकें।”