
स्वतंत्रता दिवस (16 अगस्त) के उपलक्ष्य में जबलपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी को उनकी निरंतर समाज सेवा और गरीबों के प्रति समर्पण भाव के लिए सम्मानित किया गया। 80% विकलांगता के बावजूद समाज की सेवा में सक्रिय रहने वाले शाबान मंसूरी के जज़्बे को देखते हुए राज्यसभा सदस्य पंडित विवेक कृष्ण तन्खा ने उन्हें टीवीएस वीयर स्कूटी प्रदान की।
विकलांगता के बावजूद सेवा का जज़्बा
पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने शारीरिक चुनौतियों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए उनकी सेवा भावना और निरंतर सामाजिक कार्यों को देखकर ही उन्हें यह विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में उनके अब तक किए गए सेवाभावी कार्यों का उल्लेख किया गया और सम्मान-पत्र पढ़कर सुनाया गया।

कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी
इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
- विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया
- पूर्व विधायक विनय सक्सेना
- कांग्रेस मध्यप्रदेश महामंत्री हाजी कदीर सोनी
- पूर्व कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दिनेश यादव
- आलोक मिश्रा
- चिंटू चौकसे
- पार्षद याकूब अंसारी, ताहिर अली, आरिफ वेग, फ़िरदौस अहमद, अरुण पवार, अकबर खान, असरफ राईन, आरिफ रज्जू, फेज़ान कुरैशी, निहाल अहमद, दानिश इकबाल, इमरान खान, अल्ताफ अंसारी, नईमुद्दीन, खुर्शीद अहमद, मोनू सहित कई कांग्रेसजन और स्थानीय समाजसेवी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
पुष्पमालाओं और दस्तारबंदी से हुआ स्वागत
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शाबान मंसूरी का पुष्पमालाओं और दस्तारबंदी करके भव्य स्वागत किया। इसके बाद सम्मान-पत्र पढ़ा गया और समाज सेवा में उनके योगदान को विस्तार से रखा गया। अंत में राज्यसभा सदस्य पंडित विवेक कृष्ण तन्खा ने उन्हें टीवीएस स्कूटी प्रदान की।
समाज के लिये प्रेरणा
शाबान मंसूरी का यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि उन सभी लोगों की प्रेरणा है जो विकलांगता या कठिनाइयों के बावजूद समाजसेवा की राह चुनते हैं। उनकी लगन और जज़्बा आज की युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल है।