Advertisement
JabalpurNews

(Jabalpur) क्षमता से अधिक भर गया बरगी डेम, 15 गेट खोलकर छोड़ा गया पानी, नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ा

जबलपुर। लगातार हो रही बारिश और कैचमेंट एरिया से बढ़ते जलप्रवाह के कारण गुरुवार सुबह बरगी डेम का जलस्तर क्षमता से ऊपर पहुंच गया। हालात को देखते हुए डेम प्रबंधन ने सुबह 15 गेट खोलकर नर्मदा में पानी छोड़ा। अचानक बढ़े जलस्तर से नदी के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

क्षमता से ऊपर पहुंचा जलस्तर

डेम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बरगी डेम का जलस्तर 423.5 मीटर दर्ज किया गया, जबकि इसकी निर्धारित क्षमता 422.76 मीटर है। जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण सुबह 1775 क्यूमेक पानी डेम में प्रवेश कर रहा था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डेम प्रबंधन ने 15 गेटों को 1.40 मीटर ऊंचाई तक खोलकर 3436 क्यूमेक पानी छोड़ा।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

नर्मदा में 10 से 12 फीट तक वृद्धि

डेम से छोड़ी गई विशाल जलराशि का सीधा असर नर्मदा नदी पर देखने को मिला। नदी का जलस्तर तेजी से बढ़कर 10 से 12 फीट तक ऊपर चला गया। प्रशासन और पुलिस ने तत्काल प्रभाव से तटीय गांवों और बस्तियों को सतर्क कर दिया है। डेम प्रबंधन की सूचना पर नदी किनारे मुनादी कराकर लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई।

पुलिस-प्रशासन अलर्ट

बरगी डेम से लगातार पानी छोड़े जाने की स्थिति को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने गौरीघाट, उमाघाट और अन्य घाटों पर निगरानी बढ़ा दी है। गुरुवार दोपहर तक उमाघाट में पानी दुकानों और पंडालों के तख्तों तक पहुंच गया था, हालांकि समय रहते उन्हें ऊपर कर लिया गया।
उधर प्रशासन ने बताया कि गणेश विसर्जन को लेकर पहले से ही सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ा दिए गए थे, अब अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

पहले 9 गेट थे खुले

जानकारी के मुताबिक, इससे पूर्व बरगी डेम के 9 गेट खोले गए थे, लेकिन कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ा और आज 15 गेट खोलना पड़े। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए डेम प्रबंधन और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page