Advertisement
JabalpurNews

ईद मिलाद उन नबी का पर्व शांति और सौहार्द से संपन्न, मुस्लिम समाज ने जताया आभार

जबलपुर। ईद मिलाद उन नबी का पर्व इस वर्ष जबलपुर में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। पर्व के सफल आयोजन पर मुफ्ती-ए-आज़म मध्यप्रदेश हज़रत मौलाना डॉ. मुशाहिद रज़ा क़ादरी बुरहानी और मुस्लिम समाज ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम और मीडिया का विशेष आभार व्यक्त किया।

प्रशासन और मीडिया का धन्यवाद

मुफ्ती-ए-आज़म ने कहा कि जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विशेष रूप से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज से जुड़ी खबरों को जिस सकारात्मकता और प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया, वह काबिले तारीफ़ है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

मुस्लिम समाज के वरिष्ठजन भी हुए शामिल

इस अवसर पर मुस्लिम इस्लाह कमेटी और समाज के कई वरिष्ठजन मौजूद रहे। इनमें हाजी कदीर सोनी, हाजी गुलाम मोहम्मद भूरे पहलवान, मतलूब अंसारी, प्यारे साहब, हाजी मक़बूल अहमद रज़वी, हाजी शेख़ जमील नियाज़ी, मतीन अंसारी, पप्पू वसीम खान, हाजी मुईन खान, बाबा रिज़वान, जमा खान,अमीन कुरैशी, जैदी बाबा, सूफी मुबारक अली कादरी, सैय्यद कादिर अली कादरी, अशरफ़ मंसूरी, अकबर खान सरवर, ताहिर खान, तालिब हुसैन, याकूब अंसारी, शमीम अंसारी गुड्डू, शाकिर हुसैन कुरैशी, नियाज़ मंसूरी और एजाज़ उस्मानी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

भाईचारे का संदेश

मुफ्ती-ए-आज़म ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। समाज, प्रशासन और मीडिया के सहयोग से इसे सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया, जो कि सामाजिक एकता और सद्भाव का संदेश देता है।

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page