Advertisement
Health

Baz Health: विटामिन बी-12 की कमी से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां.. कमजोरी, थकान से लेकर डिप्रेशन तक

नई दिल्ली। शरीर में विटामिन बी-12 की कमी होने पर कई गंभीर समस्याएं उभर सकती हैं। इसमें कमजोरी, लगातार थकान, खून की कमी, हाथ-पैर में झनझनाहट, शरीर का पीला पड़ना, मुंह में छाले, मूड स्विंग्स और डिप्रेशन जैसी दिक्कतें शामिल हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह कमी न केवल शारीरिक सेहत बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है। दिमाग का केमिकल संतुलन बिगड़ने से नकारात्मक और परेशान करने वाले विचार आने लगते हैं।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

विटामिन बी-12 क्यों है ज़रूरी?

  • रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में मदद करता है
  • नर्व सेल्स को स्वस्थ बनाए रखता है
  • डीएनए बनाने की प्रक्रिया का अहम हिस्सा
  • भोजन को ऊर्जा में बदलने में सहायक
  • फोलेट का सही उपयोग करने में मददगार

कमी पूरी करने के प्राकृतिक उपाय

अंडे और डेयरी उत्पाद

  • अंडे की जर्दी बी-12 का बेहतरीन स्रोत
  • दूध, दही, पनीर और चीज़ शाकाहारी लोगों के लिए उत्तम विकल्प

नॉन-वेज फूड

  • मछली, चिकन और रेड मीट
  • सालमन, टूना और सार्डिन मछली में बी-12 व ओमेगा-3 भरपूर

शाकाहारी विकल्प

  • फोर्टिफाइड फूड्स जैसे सीरियल्स, सोया मिल्क और नट्स

डॉक्टर की सलाह

विशेषज्ञ कहते हैं कि बी-12 की कमी से बचने का सबसे आसान तरीका है संतुलित आहार

नॉन-वेजिटेरियन लोग मछली और लिवर का सेवन कर सकते हैं, लेकिन सीमित मात्रा में

शाकाहारी लोग फोर्टिफाइड फूड्स को शामिल करें

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page