Advertisement
JabalpurNews

(जबलपुर) पिता की हत्या कर भागा अमरजीत, पुलिस ने दबोचा – मदर टेरेसा नगर में हुई हत्या का खुलासा

जबलपुर। (BAZ Network) – शहर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत मदर टेरेसा नगर में हुई निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 82 वर्षीय वृद्ध पिता की हत्या कर फरार हुआ उनका ही बेटा अमरजीत आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जिस बेटे को पिता ने अपने आशीर्वाद और परवरिश से बड़ा किया, उसी ने कलयुगी प्रवृत्ति का परिचय देते हुए हथौड़ी और उस्तरे से जान ले ली।

बदबू से खुला राज

शुक्रवार को मोहल्ले के लोगों ने मृतक अजीत सिंह के घर से तेज दुर्गंध महसूस की। दरवाजा बाहर से बंद था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा। फर्श पर खून से लथपथ अजीत सिंह की लाश पड़ी थी, सिर पर गहरे चोट के निशान थे और गला रेता हुआ था। इलाके में सन्नाटा छा गया।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

बेरहम बेटे की करतूत

पुलिस जांच में सामने आया कि अजीत सिंह के साथ उनका बेटा अमरजीत रहता था। अमरजीत कहीं काम नहीं करता था। पिता बार-बार उसे रोजगार के लिए प्रेरित करते थे, लेकिन यही समझाइश बेटे को नागवार गुजरती थी। क्रोध और हठ में आकर उसने पहले हथौड़ी से पिता के सिर पर वार किया और फिर उस्तरे से उनका गला काट दिया। वारदात के बाद वह लाश को कमरे में बंद कर घर का दरवाजा बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।

कटनी–मैहर होते हुए भागने की कोशिश

हत्या के बाद अमरजीत घर से भाग निकला। कटनी होते हुए वह मैहर पहुंचा और भागने की योजना बना रहा था। इस बीच पुलिस ने मुखबिर की मदद से रेलवे स्टेशन के पास उसे पकड़ लिया। पूछताछ में अमरजीत ने हत्याकांड की स्वीकारोक्ति करते हुए निर्लज्जता से कहा कि उसे काम करना पसंद नहीं है और पिता की डांट से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

हथियार बरामद

पुलिस ने अमरजीत की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी और उस्तरा भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल कानून बल्कि समाज की आत्मा को भी झकझोर देती हैं।

विज्ञापन

मोहल्ले में गहरा दुख और आक्रोश

मदर टेरेसा नगर की गलियों में अब भी मातमी सन्नाटा है। पड़ोसी अजीत सिंह को एक सरल, मिलनसार और सज्जन व्यक्ति बताते हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे के लिए हर सुख की व्यवस्था की, लेकिन बेटा ही उनका जल्लाद बन बैठा। मोहल्लेवासी यह सोचकर कांप जाते हैं कि कोई बेटा अपने ही पिता की इतनी निर्मम हत्या कर सकता है।

Back to top button

You cannot copy content of this page