महबूब अहमद साहब की बेटी नौरीन सीए बनकर करेगी सेवा

“जब तक हर हाथ में रोजगार नहीं होगा, तब तक समाज खुशहाल नहीं होगा। उसके लिये जरूरी है बिजनेस की फील्ड में लोग आगे आएं।”
यह कहना है नौरीन हुमा का, जिन्होंने हाईस्कूल परीक्षा में 79 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये हैं। नौरीन का सपना चाटर्ड अकाउंटेट बनने का है।
नौरीन का सपना समाज में इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन लाने के लिये मेहनत करना है।

मोती नाला अस्पताल के पास रहने वाले जनाब महबूब अहमद और मोहतरमा नगीना बेगम की बेटी नौरीन हुसैनिया स्कूल की छात्रा हैं। मां की तबीयत खराब होने की वजह से नौरीन एक बेहतरीन बेटी की तरह पूरा घर भी संभालती हैं। वहीं एक बेहतरीन स्टूडेंट की तरह सारे सब्जेट में बेहतरीन नम्बर से पास भी होती हैं।
अच्छी स्टूडेंट हैं नौरीन…
नौरीन को मैथ्स में 65, साइंस में 67, सोशल साइंस में 70 अंग्रेजी में 80 और हिन्दी में 90 अंक हासिल हुये। नौरीन की मेहनत से सबको उम्मीद है वो अपने सपने को जरूर पूरा करेंगी।