Advertisement
Jabalpur

डॉक्टर बनकर सबकी खिदमत करना चाहती हैं रियाजुद्दीन साहब की बेटी आरफीन

“हो मेरा काम गरीबों की हिमायत करना, दर्दमंदों से जईफो से मोहब्बत करना.. यह मेरी सबसे फेवरिट नज्म के अलफाज है और यही मेरी जिंदगी का मकसद है। अपने इस मकसद को पूरा करने के लिये मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं..।”

अंसार नगर में रहने वाले जनाब रियाजुद्दीन साहब  और मोहतरमा इशरत जहां की बेटी आफरीन स्प्रिंग डे स्कूल की छात्रा है। आरफीन की मेहनत और लगन से सबको उम्मीद है कि आरफीन अपने मकसद में कामयाब होंगी।

Advertisement

सभी सब्जेक्ट में बेहतर

आरफीन ने दसवीं क्लास में 500 में से 445 नम्बर हासिल किये हैं। आरफीन को मैथ्स में 96, साइंस में 89, सोशल साइंस में 79, अंग्रेजी में 92, हिन्दी में 89 नम्बर हासिल हुये।

सबको उम्मीद है कि आरफीन एक काबिल डॉक्टर जरूर बनेंगी।


Back to top button

You cannot copy content of this page