Advertisement
JabalpurNews

फर्जी शेयर ट्रेडिंग कम्पनी से सावधान: ‘जबलपुर’ में महिला से 2.50 लाख की ठगी, गोरखपुर थाना पुलिस ने दर्ज की FIR

जबलपुर। निवेश के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तेज मुनाफे और रकम दोगुनी करने के लालच में लोग आसानी से शातिर ठगों का शिकार बन रहे हैं। ताजा मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक महिला से फर्जी शेयर ट्रेडिंग कम्पनी ने 2.50 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ धोखा

गोरखपुर क्षेत्र की 31 वर्षीय पारुल शर्मा ने शिकायत में बताया कि वह जनसन टावर में नौकरी करती हैं। इसी दौरान मोहित सेन और सरगम भल्ला नाम के दो लोग उनके ऑफिस आए और अपनी कम्पनी एस.के. सल्यूशन का हवाला देते हुए शेयर ट्रेडिंग में निवेश का ऑफर दिया।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

दोनों ने पारुल से कहा कि निवेश करने पर उसे 35% मुनाफा मिलेगा और एक साल के भीतर राशि दोगुनी हो जाएगी। कम्पनी का लेटरपैड और अनुबंध दिखाकर उन्होंने भरोसा भी दिलाया। भरोसे में आकर पारुल ने दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच कई किस्तों में कुल 2.50 लाख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए।

लेकिन, तय समय बीतने के बाद भी न तो राशि वापस की गई और न ही वादा किया गया मुनाफा। अब आरोपी फोन नहीं उठाते और पीड़िता को ब्लॉक कर चुके हैं।

पुलिस का संदेश – लालच से बचें

गोरखपुर थाना पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है और कहा है कि आम नागरिक ऐसे झांसे से सतर्क रहें।

विज्ञापन
  • कोई भी कम्पनी या व्यक्ति अगर रकम दोगुनी करने या निश्चित मुनाफा देने की बात करता है तो यह ठगी की ओर इशारा करता है।
  • निवेश करने से पहले हमेशा कम्पनी का पंजीकरण, ट्रैक रिकॉर्ड और कानूनी दस्तावेज जांचें।
  • सिर्फ लेटर पैड या अनुबंध दिखाकर पैसा न दें।
  • बैंक ट्रांजैक्शन से पहले कम्पनी के नाम और खाते की वैधता जरूर परखें।

सबक सभी के लिए

यह घटना सिर्फ एक महिला के साथ हुई ठगी नहीं है, बल्कि हर निवेशक के लिए एक चेतावनी है। तेज मुनाफे का लालच अक्सर जालसाजी का हिस्सा होता है। जागरूक रहें, समझदारी से निर्णय लें और किसी भी संदिग्ध कम्पनी या व्यक्ति को तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम सेल को सूचना दें।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page