नसीर खान साहब की बेटी कहकशां पर सबको नाज है

“मैं इस काबिल बनना चाहती हूं कि मैं जहां रहती हूं उसके चारों तरफ कोई कभी भूखा ना सोए…।”
यह कहना है कहकशां नाज का जिन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में 80 फीसदी से ज्यादा नम्बर हासिल किये हैं।
कहकशां नाज की नेक ख्वाहिश और सपने को लोग सलाम कर रहे हैं। कहकशां कहतीं हैं कि “आज भी जबलपुर में हजारों टन खाना वेस्ट होता है। अगर इस खाने का ही सही मैनेजमेंट किया जाए तो जबलपुर और उसके आसपास के कई शहरों में कोई भूखा न सोए।”
कहकशां का सपना है कि वो आगे जाकर फूड मैनेजमेंट और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहती हैं।

सुलेमानी मस्जिद के सामने रहने वाले जनाब नसीर खान साहब और मोहतरमा जहीरा बेगम की बेटी कहकशां नाज का जिन्होंने त्रिभुवनदास मालपाणी स्कूल से 10 वीं क्लास की परीक्षा पास की है। कहकशां की काबलियत, मेहनत और ज़जबे पर उनका पूरा परिवार फख्र करता है। सब कहकहां के रौशन मुस्तकबिल की दुआएं करते हैं।
हर सबजेक्ट में बेमिसाल…

कहकहां को 500 में 406 अंक हासिल हुये हैं। कहकहां ने सोशल साइंस में मैथ्स में 78 साइंस में 76, सोशल साइंस में 65 अंग्रेजी में 81 और हिन्दी में 87 मार्कस मिले हैं।