पनागर हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार माजदा वाहन की टक्कर से महिला का सिर धड़ से अलग, मौके पर ही मौत

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। गोसलपुर धर्मपुरा की रहने वाली 45 वर्षीय विमला चौधरी अपने पति राजकुमार चौधरी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जबलपुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए आ रही थीं। तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार माजदा वाहन (क्रमांक MP 20 GA 7026) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
सिर धड़ से अलग, सड़क पर खौफनाक मंजर
टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला का सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरा। यह भयावह दृश्य जिसने भी देखा, उसका दिल दहल उठा। राहगीरों की चीख-पुकार और अफरातफरी के बीच सड़क पर खून का दरिया फैल गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति राजकुमार को हल्की चोटें आईं।
इलाज के लिए जा रही थी जबलपुर
मृतका विमला चौधरी का परिवार गोसलपुर धर्मपुरा का रहने वाला है। वह मंगलवार की सुबह अपने पति के साथ इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज जा रही थीं। लेकिन हाईवे पर हुई इस भयावह दुर्घटना ने उनके जीवन की डोर हमेशा के लिए तोड़ दी।
पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा
पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। माजदा वाहन और उसके चालक को कब्जे में ले लिया गया है। वाहन को थाने लाया गया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गमगीन परिवार और स्तब्ध लोग
विमला चौधरी की दर्दनाक मौत की खबर से उनका परिवार गमगीन है। गांव में मातम पसरा हुआ है। जिसने भी हादसे के इस खौफनाक दृश्य के बारे में सुना, वह सन्न रह गया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग मासूम जिंदगियों को निगलती रहेगी।