तनवीर साहब की बेटी सपना है, अपनी गार्मेंट इंडस्ट्री में आगे आना

“मेरा पापा मुझे बहुत मेहनत से पढ़ा रहे हैं। मैं अपने पापा की मेहनत का मान रखूंगी। मेरे पापा जिस प्रोफेशन में हैं, मैं उसी प्रोफेशन को बहुत आगे ले जाऊंगी। मैं फ़ैशन डिजायनर बनूंगी, जबलपुर में गार्मेंट बिजनेस शुरु करूंगी। अपने समाज की गरीब बहनों को रोजगार दूंगी।”
यह कहना है सूफिया मंसूरी का जिन्होंने इस साल हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 70 फीसद से अधिक अंक हासिल किये हैं।

गोहलपुर के लेमा गार्डन के शासकीय आवास में रहने वाले जनाब तनवीर मंसूरी साहब और मोहतरमा तसलीम मंसूरी की बेटी सूफीया कामर्स की छात्रा हैं। उनके पापा तनवीर साहब सिलाई करते हैं। आर्थिक परिस्थितयां कमजोर होने के बाद भी बच्चों की तालीम उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है।
बिजनेस को लेकर समझ शानदार

सूफिया को बिजनेस स्टडीज में 76, इन्फार्मेशन प्रैक्सिस में 87, अंग्रेजी में 60 हिन्दी में 75, अकाउंटेंसी में 53 नम्बर हासिल हुये हैं।