चांद खान साहब की बेटी बैंकिंग सैक्टर में बनाएंगी अपना कैरियर

मैं बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती हूं। मैं फाइनेंस की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहती हूं। मैं समाज में बढ़ती बेरोजगारी और कारोबार की समस्या को हल करने में अपना योगदान देना चाहती हूं।
यह कहना है अंजुम निशा का जिन्होंने दसवीं क्लास की परीक्षा First Division से पास की है।

तेहड़ी नीम शास्त्री वार्ड में रहने वाले जनाब चांद खान और मोहतरमा रहमतुन निशा की बेटी अंजुम निशा आदर्श भारती स्कूल की छात्रा हैं। चांद खान साहब फल मंडी में फल के कारोबार से जुड़े हुए हैं। बच्चों की तालीम को लेकर बेहद फिक्रमंद है। उनकी यह फ़िक्र है और मेहनत उनके बच्चों के रिजल्ट में भी नजर आती है।

अंजुम निशा ने दसवीं कक्षा में 500 में से 339 नंबर हासिल किए हैं। अंजुम ने उर्दू में 79 हिंदी में 70 सोशल साइंस में 69 मैथ्स में 57 इंग्लिश में 64 नंबर हासिल किए हैं।



